दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 11 घायल
दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 11 घायल
डेस्क रिपोर्ट। सेंधवा से डही जा रही यात्री बस बड़वानी थाना क्षेत्र के ग्राम बालकुआं के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई है वही करीब 11 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही बड़वानी विधायक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार बस में करीब 30 लोग सवार थे। घटना सोमवार शाम की बताई गई है। बता दें कि बस क्रमांक एमपी 46 पी-0415 आल इंडिया बस सर्विस की बस सेंधवा से डही जा रही थी। जिसमें करीब 30 यात्री बड़वानी और डही के लिए सवार थे। बस में सवार 22 वर्षीय युवती सारिका पिता दिनेश निवासी ग्राम पिसनावल की मौत हो गई वही करीब 11 यात्री घायल हुए हैं, बस ग्राम बालकुआं में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार तेज बताई जा रही है। बस पलटने की सूचना जैसे ही शहर कोतवाली थाना को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
0 Response to "दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 11 घायल"
एक टिप्पणी भेजें