5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित.....
5वीं का रिजल्ट 90.97% वही 8वीं का रिजल्ट 87.71% रहा
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मंगलवार को कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। 5वीं का रिजल्ट 90.97% रहा है। 8वीं का रिजल्ट 87.71% रहा है। इस साल 5वीं कक्षा के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 73.26% रहा है और 8वीं के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.40% रहा है। सागर संभाग का परीक्षा परिणाम पांचो आठवीं में कमजोर साबित रहा।
जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग में कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 81.21 फीसद
रहा है। कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 86.64% रहा।
वहीं रतलाम जिले में कक्षा पांचवी का परिणाम 90.14 प्रतिशत
और कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 89.29 प्रतिशत
रहा।
रतलाम जिले में कक्षा पांचवी का परिणाम 90.14 फीसद
रहा। परीक्षा में 24939 परीक्षार्थी
शामिल हुए जिनमें से 22479 उत्तीर्ण
हुए। 4162 परीक्षार्थियों
को ए प्लस मिला है जो की 16.69 फीसद
है।
इसी तरह कक्षा आठवीं में 20538 परीक्षार्थी
शामिल हुए जिनमें से 18338 परीक्षार्थी
उत्तीर्ण हुए। इस तरह परीक्षा परिणाम 89.29 फीसद
रहा। इसमें 4581 परीक्षार्थियों
को ए प्लस मिला है जो की 22.30% है।
भोपाल संभाग में 90.18% बच्चे
पास हुए। चंबल में 94.22, ग्वालियर
में 91.14, इंदौर
में 94.31, जबलपुर
93.99, नर्मदापुरम 93.94, रीवा
89.12, सागर में सबसे कम 83.36, शहडोल
में सबसे अधिक 94.74, उज्जैन
संभाग में 88.21 बच्चे
हुए पास हुए।
भोपाल डिवीजन में 88.77%, चंबल में 90.28, ग्वालियर
में 88.33, इंदौर
में सबसे अधिक 92.80, जबलपुर
90.46, नर्मदापुरम 90.59, रीवा
83.79, सागर में सबसे कम 78.29, शहडोल
87.63, उज्जैन संभाग में 86.64% बच्चे
पास हुए।
0 Response to "5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित....."
एक टिप्पणी भेजें