लूट गिरोह का अनोखा तरीका, रहे सावधान
पति पत्नी मिलकर लूट की वारदात को देते हैं अंजाम
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में लूट गिरोह का अनोखा कारनामा सामने आया है। जहां पति पत्नी मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। महिला पहले बेबसी का बहाना बनाकर लिफ्ट मांगती है, फिर पति के साथ मिलकर लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। ताजा मामले में दोनों ने मिलकर कारोबारी से 41 हजार रुपए की लूट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल, कंप्यूटर सामग्री का व्यवसाय करने वाले रोजाना की तरफ अपनी गाड़ी से जा रहे थे। तभी आरोपी महिला ने फरियादी से लिफ्ट मांगी, जिसमें महिला लिफ्ट लेने के बाद फरियादी को दशहरा मैदान के पीछे लेकर गई, जहां पर मौजूद उसके पति ने महिला के साथ मिलकर राहगीर को जान से मारने की धमकी देकर 41 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद फरियादी ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की है, जिसमें बताया जा रहा है कि महिला के द्वारा पूर्व में भी इसी तरह की वारदात को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है, जिसके कारण वह जेल भी जा चुकी है। वहीं फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "लूट गिरोह का अनोखा तरीका, रहे सावधान "
एक टिप्पणी भेजें