जरा सी नादानी ने खुशियों को बदला मातम में .....
जरा सी नादानी ने खुशियों को बदला मातम में .....
रतलाम । जरा सी नादानी ने खुशियों को मातम में बदल दिया जब बरात में शामिल दो युवक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए जिस से उनकी मौत हो गई। बरातियों के पटाखे फोडऩे से उड़ी चिंगारी गेहूं के खेत में चली गई। इसे बुझाने के लिए दौड़े बरातियों में से विनोद और अजय नाम के दो बराती बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई।अजय नामक युवक का शव रात 10 बजे निकाल लिया गया जबकि दूसरे युवक विनोद पिता रामप्रसाद (24) निवासी चौरासी बड़ायला की तलाश की जा रही थी। रेस्क्यू दल तलाशी में जुटा हुआ है।
सैलाना टीआई अय्यूब खान ने बताया शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भैंसाडाबर के एक परिवार में पिपलौदा के बड़ौदा से बरात आई थी। बराती पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान चिंगारी उडक़र पास के गेहूं के खेत में चली गई। आग ज्यादा नहीं फैले यह सोच बरात में शामिल लोग उसे बुझाने के लिए दौड़े। बीच में बिना मुंडेरा का कुआं होने से उसमें दो युवक जा गिरे। इनमें से एक युवक अजय पिता बाबूलाल (24) का शव कुएं से निकाल लिया गया जबकि दूसरे युवक विनोद की तलाश की जा रही है। उसका अभी तक पता नहीं चल पाया कि वह कहां है। कुएं में गिरा है या फिर डर से कहीं चला गया। रात का आंधेरा और कुआं गहरा होने से दिक्कत आ रही है।
0 Response to " जरा सी नादानी ने खुशियों को बदला मातम में ....."
एक टिप्पणी भेजें