महावीर जयंती पर निकला चल समाहरो
रतलाम। जिले में
महावीर
स्वामी
जी
के
जन्म
कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के
साथ
मनाया
गया
इस
अवसर
पर
रतलाम
में
निकले
चल
समारोह
में
हजारों
समाजजनों ने
शामिल
हो
कर
धर्म
लाभ
लिया।
इसमें
श्री
सकल
जैन
श्रीसंघ के
मार्गदर्शक पूर्व
गृह
मंत्री
हिम्मत
कोठारी
एवं
प्रदेश
के
सूक्ष्य, लघु,
मध्यम
उद्यम
मंत्री
चेतन्य
काश्यप,
कांतिलाल भूरिया,
भाजपा
जिला
अध्यक्ष प्रदीप
उपाध्याय, भाजयुमो जिला
अध्यक्ष विप्लव
जैन
सहित
समाजजन
शामिल
हुए।
जावरा में भी भगवान महावीर स्वामी की जयंती को जन्म कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाते हुए संयुक्त जैन महावीर जयंती समिति के तत्वाधान में विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकला गया जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के साथ युवाओं एवं नन्हा मुन्ना बच्चों की टोलिया भगवान महावीर की स्तुति कर रहे थे। वही बैंडबाजो की मधुर स्वर लहरिया एवं ढोल की थाप सभी के उत्साह में वृद्धि कर रहे थे।सभी समाज जनों ने सफेद कुर्ता पजामा एवं पंचरगी दुगट्टा डाल रखा था जो आकर्षक लग रहे थे।
चल समारोह की अगुवाई सांसद सुधीर गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि युसूफ कडपा, श्री संघ अध्यक्ष अशोक लक्कड़ ,विजय आचलिया, अनिल पोखरना,प्रदीप चौधरी, अशोक छजलानी ,अशोक कोठारी ,पवन पाटनी,रितेश जैन,ओम श्रीमाल ,समिति के संरक्षक मदनलाल धारीवाल ,अध्यक्ष नगिन चंद्र सकलेचा ,महासचिव अभय कोठारी, कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड, चल समारोह संयोजक संदीप रांका ,शिखर घारीवाल आदि ने की ।
0 Response to "महावीर जयंती पर निकला चल समाहरो"
एक टिप्पणी भेजें