पुलिस ने अवैध एमडी सहित नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध एमडी सहित नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार
जावरा। पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से दो दिन में करीब साढे बारह लाख रु. मूल्य की 125 ग्राम अवैध एमडी बरामद करते हुए एक महिला समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि उन्होने जिले भर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में जावरा शहर थाने के सब इन्स्पेक्टर रघुवीर जोशी को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि दो अलग अलग स्थानो पर अवैध ड्रग तस्कर एमडी की सप्लाय करने वाले है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआई रघुवीर जोशी ने नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो और जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते हुए
02 अप्रैल को ईदगाह के सामने आमरोड जावरा से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र
33 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र
30 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा,
आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा, फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम किमती 6 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया ।
Bohot badhiya kaam kya 👍
जवाब देंहटाएं