बेटी के साथ सोए पिता की निर्मम हत्या .....
3 साल की बेटी के साथ सोए पिता की निर्मम हत्या
डेस्क रिपोर्ट। आदिवासी अंचल के गांव में पति 3 साल की बेटी के साथ खाट पर सोया हुआ था, वहीं पत्नी 6 साल के बेटे के साथ सोई हुई थी। रात को जैसे ही पत्नी बेटी को कुछ ओढ़ाने के लिए उठी तो देखा पति खून में लथपथ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर संदिग्ध सहित पत्नी और मृतक के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। इस पर आक्रोशित परिजन शव को लेकर सीएसपी ऑफिस पहुंचे।
जानकारी के अनुसार आदिवासी अंचल के रावटी क्षेत्र के हरथल गांव में छोटू गरवाल (25) पिता लालू गरवाल अपनी 3 साल की बेटी विद्या के साथ खाट पर सोया हुआ था। दूसरे खाट पर पत्नी रेखा 6 साल के बेटे आदेश के साथ सोई हुई थी। आधी रात के बाद पत्नी अपनी बिटिया को चादर ओढ़ाने के लिए उठी तो देखा, पति छोटू खून में लथपथ था। पास में सो रहे देवर को उठाया।
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शिकायत में बताया है की जमीन विवाद को लेकर गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया होगा। इस पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों अलावा मृतक की पत्नी और उसके भाई को भी गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस में शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पर मंगलवार को दोपहर में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे।
0 Response to "बेटी के साथ सोए पिता की निर्मम हत्या ....."
एक टिप्पणी भेजें