मेरी मय्यत पर आना तो वक्त पर आना, दफनाने वाले मेरी तरह........
मेरी मय्यत पर आना तो वक्त पर आना, दफनाने वाले मेरी तरह........
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के इंदौर में MA की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर 3 अलग अलग स्टेटस लगाए। उसके बावजूद भी उसके परिजनों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की है।
जानकारी के अनुसार इंदौर के पालदा इलाके में किराए के मकान में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा एमए की छात्रा है। उसने एक के बाद एक व्हाट्सएप स्टेटस लगाए और खौफनाक कदम उठा लिया। छात्रा ने पहले स्टेटस में लिखा कि मूड ऑफ, दूसरे में लिखा कि मम्मी-पापा माफ कर देना और तीसरा स्टेटस लगाया कि मेरी मय्यत पर आना तो वक्त पर आना, दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान।
0 Response to "मेरी मय्यत पर आना तो वक्त पर आना, दफनाने वाले मेरी तरह........"
एक टिप्पणी भेजें