पुलिस वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत
पुलिस वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत
उज्जैन । जिले में मेघदूत ढाबे के पास पुलिस की वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के परिजनों ने चक्का जाम करने की भी कोशिश की इसके बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मदनलाल परमार है और वह पीएचई कर्मचारी है और गांव के पास चाय की दुकान भी चलाता है मदनलाल दुकान से बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान दो आरोपियों को इंदौर हाई कोर्ट पेशी पर ले जा रही पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी हादसे में मदन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी जयंत राठौड़ ने बताया है कि इंदौर रोड़ पर यह हादसा हुआ है। पुलिस का वाहन मुलजिमों को हाई कोर्ट की पेशी पर ले जा रहा था पुलिस वाहन से मदन लाल की बाइक टकरा गई और उनकी मृत्यु हो गई।
0 Response to "पुलिस वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत"
एक टिप्पणी भेजें