महिला की हत्या कर अफीम लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
बुजुर्ग महिला की हत्या कर अफीम लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर। ग्राम लसुड़िया राठौर में 28 मार्च को बुजुर्ग महिला की हत्या कर अफीम लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि महिला से ब्लैक में अफीम खरीदने आए आरोपियों ने रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के दौरान महिला के गले पर पीछे से चाकू से वार कर महिला की हत्या कर आरोपियों ने अफीम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार किलो 310 ग्राम अफीम, मोटर साइकिल और घटना में प्रयुक्त लोहे का पुराना दांव जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िया राठौर में 27-28 मार्च की रात को अज्ञात आरोपी चंद्रकुंवर पति स्वर्गीय समंदर सिंह राठौर उम्र 70 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर घर में रखी अफीम लूटकर फरार हो गए थे। जब पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि घर के अंदर प्रवेश की कोई भी फोर्स एंट्री नहीं थी। पुलिस ने मामले के गंभीरता को देखते हुए एसपी सुजानिया ने मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आसपास के तीन थाना टीआई चार एसआई एक एएसआई, 11 प्रधान आरक्षक और 23 आरक्षकों की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिसमे साइबर सेल की भी मदद ली गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 27 मार्च की रात में ग्राम लसुड़िया राठौर में महिला की हत्या कर अफीम लूट की घटना हुई थी। इसमें राहुल पिता रमेश चन्द्र बावरी निवासी हरमाला शामिल है। मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी राहुल बावरी को बोरदिया फंटे से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसने बताया कि उसने अपने साले अनिल बावरी व साथी दशरथ चौधरी (जाट), किशोरदास बैरागी निवासीगण ग्राम चावली के साथ मिलकर ग्राम लसुड़िया राठौर निवासी चन्द्र कुंवर पति स्वर्गीय समन्दर सिंह राठौड़ उम्र 70 वर्ष की हत्या कर दी थी और कुण्डे में रखी अफीम लूटकर ले गए थे।
0 Response to "महिला की हत्या कर अफीम लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें