सड़क हादसे में तीन की मौत, 9 घायल
शनिवार, 11 मई 2024
Comment
सड़क हादसे में तीन की मौत, 9 घायल
डेस्क रिपोर्ट । प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। शुक्रवार को भी भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए है, जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से बच्चे का मुंडन कराने के लिए सलकनपुर आया एक परिवार हादसे का शिकार हुआ । सलकनपुर से लौटते समय भैरव घाटी पर उनकी टवेरा कार डिवाइडर से टकराकर पटल गई। जानकारी के अनुसार भोपाल से 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर पांच माह के बच्चे का मुंडन करने के लिए मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर आए थे। शुक्रवार की शाम को लगभग 6:15 बजे टवेरा वाहन जब पहाड़ से सड़क से नीचे उतर रहा था, तभी भैरव घाटी के पास में डिवाइडर की दीवार से टवेरा टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही। 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जाते है।
0 Response to "सड़क हादसे में तीन की मौत, 9 घायल"
एक टिप्पणी भेजें