महिला को क्रेन ने पीछे से मारी टक्कर, मौत
महिला को क्रेन ने पीछे से मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
डेस्क रिपोर्ट। दिमागी रूप से बीमार महिला को ताल नाका क्षेत्र में एक क्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उक्त महिला की मौत हो गई पुलिस ने अज्ञात ट्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की है।
शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार विजयगंज मंडी देवास निवासी हेमलता पति राजेश परमार उम्र 40 वर्ष हुसैन टेकरी पर दिमागी रूप से बीमार महिला इलाज के लिए आई थी उसकी दिमाग की हालत ठीक नहीं थी उसका उपचार जावरा हुसैन टेकरी पर चल रहा था वह मामू साहब की दरगाह के सम ऐप निवास करती थी मंगलवार को दोपहर में हुसैन टेकरी से अपने घर वापस पैदल आ रही थी इसी बीच क्रेन क्रमांक एमपी 13 डी ए के चालक ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को घायल अवस्था में जावरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने ट्रेन चालक के खिलाफ भादवी की धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज कर फरार ट्रेन चालक की तलाश प्रारंभ की है। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार विजयगंज मंडी देवास निवासी हेमलता पति राजेश परमार उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।
0 Response to "महिला को क्रेन ने पीछे से मारी टक्कर, मौत"
एक टिप्पणी भेजें