मतदान केंद्र पर लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित
रविवार, 12 मई 2024
Comment
मतदान केंद्र पर लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित
रतलाम ।लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत डुमाहेड़ा के सचिव दयाराम पारगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बताया गया है कि सचिव पारगी को लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 57 प्राथमिक शाला भवन डुमाहेड़ा के लिए व्यवस्थापक नियुक्त किया गया था परंतु 12 मई को निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर कोई व्यवस्थाएं नहीं पाई गई। इससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ, निर्देशों की अवहेलना की गई। अतः पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।
0 Response to "मतदान केंद्र पर लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें