मारपीट एवं बलवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मारपीट एवं बलवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट । जिला चिकित्सालय रतलाम मे करीब15 व्यक्तियो द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर एक दुसरे के साथ मारपीट एवं बलवा करने की घटना कारित करने पर थाना स्टेशन रोड़ पर धारा 3/4 म.प्र.चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियो की सुरक्षा अधिनियम एवं धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वही चार घायल व्यक्ति अस्पताल मे ईलाजरत है एवं बाकी अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब रहे की जिला चिकित्सालय में दो बीती रात दो पक्ष में आपस में भिड़ गए। जमकर लात घूंसे चले। जिसके हाथ में जो आया है उससे एक दूसरे को मारते रहे। इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई । मारपीट के दौरान वंहा मौजूद पुलिसकर्मी घटना का विडियो बना रहे थे। यह विवाद दोनों गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते हुआ। पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
गिरफ्तार आरोपीः-
01.समीर उर्फ बाबु पिता साबीर हुसैन निवासी 25 हाट रोड़ रतलाम
02.गोलु उर्फ अफसार पिता शौकतहुसैन निवासी हाट की चौकी वेदव्यास कालोनी रतलाम
03.माहिद उर्फ अप्पु पिता नासीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम
04.पीर मोहम्मद उर्फ ईम्मु पिता मान खाँ फकीर निवासी सुभाष नगर रतलाम
05.रमजानी पिता खेराती निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम
फरार आरोपीः-
01.अबरार 02.अंसार 03.आसीफ हुसैन 04.आमीन हुसैन 05.साबिर हुसैन एवं अन्य साथी
0 Response to "मारपीट एवं बलवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें