धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर
धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर
जावरा। पुलिस ने एक मकान दो अलग अलग व्यक्तियों को बेचकर 28 लाख रु की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार है। आरोपी ने जावरा के आदित्य नगर में स्थित मकान पहले तो 18 लाख रु लेकर एक महिला को बेचने का अनुबंध किया और बाद में उसी मकान को बेचने का अनुबंध एक दूसरे व्यक्ति से दस लाख रु लेकर उसके पक्ष में कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खारीवाल कालोनी जावरा निवासी फरियादीया दिशा पति नितिन चांवला ने 14 अप्रैल को पुलिस को यह शिकायत दर्ज कराइ कि मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल निवासी-आदित्यनगर जावरा हा.मु. सांईधाम कालोनी जावरा ने दिनांक – 10.10.2023 को आदित्य नगर जावरा स्थित मकान का अनुबन्ध कर 18,11,000/- रुपये दिशा चावला से लिए थे। इसके बाद आरोपी मदन पांचाल ने उसी मकान का एक और अनुबंध 5 फरवरी 2024 को सुमित शर्मा के नाम करवाकर सुमित शर्मा से 10 लाख रु. ले लिए। इस प्रकार आरोपी मदन पांचाल द्वारा एक ही मकान का दो अलग – अलग अनुबन्ध कराकर अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्दैश्य से 28,11,000/- रुपये की धोखाधडी की गई। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर आरोपी मदन पिता दुर्गाशकर पांचाल निवासी 22-ए. आदित्य नगर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम म.प्र हाल मुकाम साईधाम कॉलोनी जावरा जिला रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । आरोपी को इंदोर से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है और उससे धोखाधडी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
0 Response to "धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर"
एक टिप्पणी भेजें