आकाशीय बिजली से पति की मौत पत्नी घायल
गुरुवार, 9 मई 2024
Comment
आकाशीय बिजली से पति की मौत पत्नी घायल
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। इस बीच मैहर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में एक दंपत्ति आ गई जिससे पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दसाई कोल अपने पत्नी के साथ आम बीनने गया था। बारिश होने के कारण दोनों पेड़ के नीचे छुप गए। इस दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने दसाई कोल को मृत घोषित कर दिया।जबकि पत्नी का इलाज जारी है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और कानूनी कार्रवाई जारी हे।
0 Response to "आकाशीय बिजली से पति की मौत पत्नी घायल"
एक टिप्पणी भेजें