दर्दनाक सड़क हादसे की खबर , बाईक चालक की मौत
रविवार, 16 जून 2024
Comment
दर्दनाक सड़क हादसे की खबर , बाईक चालक की मौत
मंदसौर। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। मंदसौर से भादवा माता चलने वाली बस और बाईक चालक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिस्से बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंदसौर से भादवा माता चलने वाली मेनारिया बस और बाईक चालक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डोरवाडा से ढाबला चौपाटी के बीच हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची। मृतक का नाम विनोद सिंह निवासी सेमली मेवाड़ जिला नीमच बताया जा रहा हैं।
0 Response to "दर्दनाक सड़क हादसे की खबर , बाईक चालक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें