-->

Featured

Translate

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दिया ज्ञापन
f

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दिया ज्ञापन

                                          आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सीरतकमेटी ने दिया ज्ञापन 

                                           

डेस्क रिपोर्ट।  जिले में मुस्लिम समुदाय के प्रति आए दिन नफरत भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है दो दिनों पहले रतलाम शहर में कोचिंग के ग्रुप में एक आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया था अब ऐसी ही एक नफरत बारी पोस्ट इंस्टाग्राम पर जावरा के व्यक्ति हरीश पिता बलराम परिहार निवासी महिदपुर गेट जावरा की ओर से रविवार को पोस्ट की गई। इससे देर रात जावरा शहर में मामला गरमाया और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर थाने का घेराव किया था। मामले तत्काल पुलिस ने कार्रवाई कर धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया। 

इसके बाद इसी मामले को लेकर सोमवार को सीरत कमेटी जावरा की ओर आरोपी हरीश परमार पर कड़ी और उचित कारवाई के लिए एक ज्ञापन एसपी राहुल कुमार के नाम शहर थाने पर मौजूद एएसपी राकेश खाखा को सौंपा। सीरत कमेटी ने अपने ज्ञापन में बताया कि जावरा निवासी हरीश पिता बलराम परिहार द्वारा  इंस्टाग्राम आईडी का संचालन किया जा रहा है और इस व्यक्ति की ओर से 23 जून यानी कि रविवार को इंस्टाग्राम आईडी पर एक पोस्ट साझा किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध अभद्रता पूर्ण पोस्ट लिखा था, उससे पूरे मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई। आरोपी हरीश द्वारा डाली गई ऐसी अभद्रता पूर्ण पोस्ट की वजह से पूरे जावरा शहर के मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भी आहत हुई है अगर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई नहीं हुई तो जावरा शहर की शांति भंग होने की पूरी संभावना बनी हुई है, ऐसे व्यक्तियों द्वारा शहर जावरा की एकता और शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत शीघ्र कार्रवाई की जाए

 

 

0 Response to "आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दिया ज्ञापन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article