शिक्षक एक्टिव, क्रिएटिव और इनोवेटिव बनें - श्री यादव
शिक्षक एक्टिव, क्रिएटिव और इनोवेटिव बनें - श्री यादव
रतलाम । जनजातीय एवं अनुसूचित जाति कार्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए शासन द्वारा नामांकित रतलाम जिले के नोडल अधिकारी एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग जे.पी. यादव आए। विभागीय कार्यों ओर गतिविधियों की हकीकत को जाना और परखा एक और जहां कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया वहीं शिक्षकों को प्रेरित किया कि वह बच्चों को एक्टिव बनाने के लिए स्वयं क्रिएटिव और इन्नोवेटिव बने। श्री यादव ने गुरुवार और शुक्रवार को रतलाम जिले का दो दिवसीय भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान गुरुवार को जनजातीय कार्य विभाग के कर्मचारी वर्ग की समस्याओं सुनवाई की गई। कर्मचारियों द्वारा क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, वेतन निर्धारण आदि समस्याओं के संबंध में नोडल अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं से अवगत कराया । श्री यादव द्वारा कर्मचारियों ओर अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की समय सीमा तय कर सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह तथा संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण संबंधित कर्मचारियों को अवगत कराया जाए । कोष और लेखा मे लंबित वेतन निर्धारण के लिए आहरण संवितरण अधिकारी संपर्क कर निदान करवाएं।
कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई के पश्चात के सहायक आयुक्त कार्यालय में विभागीय योजनाओं, कार्यों ओर गतिविधियों की। समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिन योजनाओं में बजट आवंटन की कमी है, इसके लिए आवश्यक आवंटन का मांग पत्र विभागाध्यक्ष को भेजा जाए । लंबित विभागीय जांच प्रकरणों मे एक माह में पूर्ण अंतिम निराकरण कर लिया जाए। जिन कर्मचारियों के क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान लंबित है, एक माह में समस्त कार्रवाई पूर्ण कर आदेश जारी किया जाएँ। निर्देशित संकुल कक्षा 9 से 12 की छात्रवृति के लंबित प्रकारणों मे सहायक आयुक्त तथा जिला शिक्षाअधिकारी प्राचार्यों के साथ बैठक कर आगामी 15 दिवस में निराकरण कराएं। प्रोफाइल पंजीयन का कार्य प्रवेश के समय ही करा लिया जाए । संस्था के शिक्षक विद्यार्थियों से व्यक्तिगत संपर्क कर प्रोफाइल बनवाएं, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराएं तथा सत्यापन का कार्य अगले पंद्रह दिनों में अभियान चला कर करें। कोई भी पात्र विद्यार्थी वंचित न रहें।
0 Response to " शिक्षक एक्टिव, क्रिएटिव और इनोवेटिव बनें - श्री यादव"
एक टिप्पणी भेजें