तालाब में डूबने से दो छोटी बच्चियों की मौत
तालाब में डूबने से दो छोटी बच्चियों की दर्दनाक मौत
डेस्क रिपोर्ट। पालक की लापरवाहि उस
वक़्त सामने आई जब शिवगढ़ थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम तालाब बोयड़ी में खेलते
समय दो छोटी बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। दोनों बच्चिया तीन व चार
साल की होकर आपस में चचेरी बहन है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाबु बाई पति
रामा कटारा जाति भील उम्र 45 साल शिवगढ ने बताया की
इन्द्रा पिता राहुल मईडा उम्र 04 साल निवासी जेथला, राधिका पिता कालु कटारा जाति भील उम्र 03 साल निवासी तालाब बोयडी मंगलवार शाम को गुर्जर के खेत पास
तालाब की पाल पर खेलते हुए दोनों बच्चिया तालाब में नहाने चली गई, तभी अचानक पैर फस जाने से निकल नहीं पाई। दोनों की मौत हो
गई। दोनों आपस में मामा व भुआ की लड़की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी
है।
0 Response to " तालाब में डूबने से दो छोटी बच्चियों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें