
टायर फटने से पलटी कार, पांच युवक घायल
बायपास तिराहा पर टायर फटने से पलटी कार, पांच युवक घायल
राज मुछाल जावरा।
जावरा- उज्जैन बायपास तिराहा पर टायर फटने से पलटी कार उज्जैन जिले के पांच युवक घायल गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जावरा के सिविल अस्पताल में भेजा है जहां उनका उपचार जारी है। कोई जनहानि की खबर नहीं।
जानकारी के अनुसार जावरा मंदसौर फोर लेन उज्जैन बायपास जोयो होटल तिराहा पर गुरुवार की शाम को सांवरिया जी से दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार का अचानक टायर फट गया जिससे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई कार की पलटी खाने से कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जावरा सिविल अस्पताल भेजा गया हे, हादसे में घायल उज्जैन जिले के रुई ग्राम के निवासी हैं, कार में सवार अजय पिता राकेश भलाई उम्र 26 साल,चेतन पिता करण सिंह नायक उम्र 20 साल,तूफान पिता देवीलाल नायक उम्र 26 साल, गोविंद पिता सेवाराम उम्र 32, साल सभी निवासी ग्राम रुई जिला उज्जैन तथा संजय पिता कैलाश उम्र 30 साल निवासी खोरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जावरा के सिविल अस्पताल में भेजा है जहां उनका उपचार जारी है। वही कर को क्रेन की मदद से रोड से हटाया गया हे।
0 Response to " टायर फटने से पलटी कार, पांच युवक घायल"
एक टिप्पणी भेजें