पति पत्नी का झगड़ा बना बच्चो की मोत का कारण
पति पत्नी
का झगड़ा बना बच्चो की मोत का कारण
डेस्क रिपोर्ट। पति पत्नी का झगड़ा बना बच्चो की मोत का कारण गरोठ थाना क्षेत्र की एक महिला को ऐसा गुस्सा आया कि अपने चारों बच्चों को ले कर कुएं में कूद गई। ग्रामीणों ने तत्काल उसे बचाने का प्रयास किया। सभी को बाहर निकाला मगर चारों बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरोठ थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा की सुगना देवी
(40) की पति रोड सिंह बंजारा से शनिवार की रात को लड़ाई हुई। पति ने उसके साथ मारपीट भी की। झगड़ा इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सुगनादेवी अपने चारों बच्चों को लेकर रात में ही आंगनबाड़ी केंद्र की ओर चली गई। रविवार को सुबह चारों बच्चों को लेकर कुएं की तरफ दौड़ पड़ी और छलांग लगा दी। ग्रामीण भी तत्काल पीछे-पीछे दौड़े और उन्होंने सभी को बाहर निकाला। महिला की जान तो बच गई मगर बच्चों बंटी (9) अनुष्का (7) मुस्कान (4) और कार्तिक (2) की मौत हो गई, जिन्हें शव गृह भेजा गया है।
0 Response to " पति पत्नी का झगड़ा बना बच्चो की मोत का कारण"
एक टिप्पणी भेजें