-->

Featured

Translate

पुलिस ने ज्वेलर्स चोरी का किया पर्दाफाश
f

पुलिस ने ज्वेलर्स चोरी का किया पर्दाफाश

   पुलिस ने ज्वेलर्स चोरी का किया पर्दाफाश
जावरा। बड़ावदा स्थित सीआर ज्वेलर्स पर हुई 2 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी का रतलाम पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी गई ज्वेलरी बरामद की। 

दरअसल घटना 3 और 4 जनवरी की मध्य रात्रि की है। अज्ञात आरोपीयो ने बड़ावदा निवासी जगदीश तोषनीवाल की सीआर ज्वेलर्स दुकान की शटर व शोकेश का ताला तोड़कर उसमें रखे सोना चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए  थाना बड़ावदा पर अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

मामले में गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नाना पिता रामचन्द्र जाति सोनी उम्र 37 साल निवासी सेठो की गली बड़ावदा, अर्जुन पिता मोहनलाल चौहान जाति चर्मकार उम्र 34 साल निवासी ग्राम रेवास थाना औ.क्षेत्र जावरा से चोरी गए जेवरात के बारे में पुछताछ करते अपनी पहचान के ग्राम राजाखेड़ी निवासी संतोष कंजर द्वारा चांदी को गलवाने के लिए देना बताया था। सूचना पर 18 जुलाई को प्रकरण के फरार आरोपी संतोष कंजर व उसके साथी आरोपीगणों की तलाश करते आरोपी संतोष पिता मोहनलाल जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम  राजाखेड़ी थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, रामलाल पिता मुंशी जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी  ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम,फुन्दालाल पिता जगदीश जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी  ग्राम  उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से चोरी गई ज्वैलरी- चांदी की बट्टी वजनी करीब 700 ग्राम, सोने की कान की बालियां, सोने के मगलसुत्र के मोती, सोने के नाक के कांटे, सोने की कान की बालियां किमती 1 लाख 80 हजार रुपए की जप्ति की गई।आरोपियों  का पुलिस रिमांड लेकर क्षेत्र की अन्य चोरी व लूट सबंधी अपराधो के बारे में पुछताछ की जाएगी।

0 Response to "पुलिस ने ज्वेलर्स चोरी का किया पर्दाफाश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article