ज्वेलर्स कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूले लाखों
ज्वेलर्स कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूले लाखों
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर में फिर एक बार एक व्यापारी, ज्वेलर्स कारोबारी को हुस्न के जाल में फंसाकर हनी ट्रैप में लाखों रुपए वसूलने की खबर आ रही हे है। कारोबारी को पहले महिला द्वारा अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर कई बार बातचीत की। उसके बाद कारोबारी से 45 लाख रुपए ले लिए पुलिस ने पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर महिला और उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर में ज्वेलर्स कारोबारी से एक महिला ने दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए 45 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कारोबारी को पहले महिला द्वारा अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर कई बार बातचीत की। उसके बाद कारोबारी से 45 लाख रुपए ले लिए गए। कारोबारी ने विभिन्न धाराओं में लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ उसके अन्य कई साथी भी शामिल हैं जिनकी भी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि किसी कारोबारी को इस तरह से ब्लैकमेल या धमकाया गया हो। इससे पहले भी हनी ट्रैप जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल महिला के पकड़े जाने के बाद ही पूरी घटनाक्रम के खुलासा होने की बात कही जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।
0 Response to "ज्वेलर्स कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूले लाखों "
एक टिप्पणी भेजें