-->

Featured

Translate

डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित
f

डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित

  डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित

                                             

रतलाम  जिला चिकित्सालय रतलाम ने डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पद्म श्री ड़ा. लीला जोशीश्रीमती हांसी शिवानीसिविल सर्जन डा. एम.एस. सागरआईएमए की जिला इकाई अध्यक्ष डा. योगेन्द्र चाहरआईपीए जिला इकाई अध्यक्ष डा. .पी. सिंहएम.आर. यूनियन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्माअध्यक्ष श्री अभिषेक जैन, डा. भरत निनामास्टेट बैंक आफ इंडिया समूह के प्रतिनिधि शरद गोयललायन्स क्लब की श्रीमती यास्मिन शैरानी एवं महिला समूहरोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविन्द काकानीनर्सिंग एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती मीना पाटिल एवं अन्य अधिकारियोंकर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती शिवानी ने अपनी देहदान का संकल्प लिया और अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया। डा. लीला जोशी ने कहा कि पोषण सम्बन्धी उचित आहार-व्यवहार एवं खानपान अपनाने से किसी को रक्त चढाने की आवश्यकता होऐसे स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी आगे आना चाहिए। सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैबल्कि रक्त की अनेक प्रकार की जांच हो जाने से शारीरिक बीमारियों का सहजता से पता लगाया जा सकता है। प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जिले के डा. आर.सी. डामोरडा. पियूष धवन, डा. भरत निनामा, डा. तेजसिंह देवडाडा. .पी. सिंह, डा. योगेन्द्र चाहर, डा. शिवम् श्रीवास्तव, डा. पवन माहेश्वरी,  डा. अभिषेक अरोरा, डा. कैलाश चारेलश्री शैलेन्द्रसिंह  भिड़े, श्री पुखराज राठोड, श्री चेतन पांडे,   ज्योति चौहान, भारती गहलोत, सहित अन्य चिकित्सकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। शिविर में कुल 126 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधक डा. श्रीवास्तव, कमलेश यादव, नीतिराज डोडिया, गुप्ता, राठोर, श्रीमती मीनाक्षी, रमेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे। संचालन अश्विनी शर्मा ने किया, आभार डा. अभिषेक अरोरा ने माना

 

 


0 Response to "डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article