
लोभान की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक
लोभान की दुकान में
लगी आग, लाखों का सामान खाक
राज मुछाल जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर बड़े रोजे के समीप रात को लोभान की दुकान में आग लग गई जिससे सारा सामान जल गया कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार शहर के धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ स्थित बड़े रोजे के समीप गुरुवार की रात को एक लोभान की दुकान में अचानक आग लग गई आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है वही इस दौरान मोहर्रम शरीफ होने की वजह से हुसैन टेकरी पर काफी तादाद में जयरीनो का आना जाना लगा रहता हे, बड़ी संख्या में जायरीन लोभान लेने और तकरीर सुनने आते हैं आगजनी के समय बहुत सारे जायरीन हुसैन टेकरी पर मौजूद थे वही इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है।लेकिन दुकान में रखे सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान की खबर है।
0 Response to " लोभान की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक"
एक टिप्पणी भेजें