
बस चालक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,पत्नी की मौत
बस चालक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,पत्नी की मौत
रतलाम । तेज़ रफ़्तार और लापरवाही पूर्वक बस चालक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, इस दर्दनाक हादसे में पत्नी की मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार के पश्चात पति को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। बस चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवलाल जाति बलाई 51 वर्षीय, रामकुंवरबाई 48 वर्षीय निवासी ग्राम हिडी दोनों पति – पत्नी अपनी लड़की से मिलने उसके ग्राम भैंसोला गए थे। लौटते समय खारवाकला महिदपुर रोड हरिओम ट्रेडर्स के पास ग्राम चापलाखेडी रोड पर सामने से तेज़ गति से आ रही बस क्र MP43 DM 0786 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पत्नी रामकुंवरबाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति शिवलाल गंभीर घायल हो गया, जिसे रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया की आरोपी बस चालाक घटना स्थल से फरार हो गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने लाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी बस चालक की तलाश जारी है।
0 Response to "बस चालक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,पत्नी की मौत "
एक टिप्पणी भेजें