एक नगर दो घटना - जवाबदारों का गैर जिम्मेदाराना .....???
एक नगर दो घटना - जवाबदारों का गैर जिम्मेदाराना
रवय्या
डेस्क रिपोर्ट।आज जावरा नगर में दो घटनाए हुई जिसमे प्रशासन के जवाबदार लोगो द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवय्या अपनाया गया। पहली घटना रेफर अस्पताल यानि सरकारी अस्पताल की हे, जहाँ गत रात्रि में एक मरीज़ की मोत के बाद परिवार के सदस्यों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया उस पर पुरे स्टाफ ने दूसरे दिन काम बंद कर मरने वाले शख्स के सदस्यों पर मारपीट गाली गलोच का आरोप लगाकर रैली निकालकर एसडीऍम को ज्ञापन सोपा गया सम्भवता ये नगर के इतिहास में पहली बार हुआ हे माहौल का असर दिखाई देने लगा हे, हालाँकि पहले भी कई बार अस्पताल में ऐसे हालत पैदा हुवे हे परन्तु जवाबदारों की समझदारी से मामले को सुलझाया जाता रहा हे, परन्तु आजकल सियासी पारा गरम होने की वजह से युवाओ पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा हे, जिस तरह से बिना जाँच किये मृतक के परिवार पर एक तरफ़ा कार्यवाही की गई प्रश्न तो बनता हे।
वही दूसरा मामला नगर के रतलाम नाके पर पुलिस द्वारा वहां चेकिंग के दौरान पुलिस और एक नेता जी के बिच कहा सुनी के बाद मारपीट का विडिओ वायरल होना जवानो के लिए भारी पड़ गया अब गलती किसकी भी हो सत्ता तो नेता जी की पार्टी की हे, विडिओ वाइरल होने के बाद शिकायत आला अधिकारियो के पास पहुंची एक्शन तो होना ही था, परिणाम एक ASI और एक जवान को लाइन हाजिर होना पड़ा सवाल तो बनता हे।
0 Response to " एक नगर दो घटना - जवाबदारों का गैर जिम्मेदाराना .....??? "
एक टिप्पणी भेजें