ब्राउन शुगर सहित एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
ब्राउन शुगर सहित एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रतलाम। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नामली के पास सेमलिया रोड पर एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोटरसाइकिल, मोबाइल, ब्राउन शुगर जब्त किए हैं जिनकी कीमत 65250 है।
पुलिस अधीक्षक के
निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में 9 अगस्त
को नामली थाना प्रभारी और
उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय पिता गोपाल राठौड़ उम्र 30 साल
निवासी सेमलिया रोड नामली को 8.10 ग्राम
ब्राउन शुगर (स्मैक)
ले जाते गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ पर ब्राऊन सुभाष जाट निवासी नामली से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं.340/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस
एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामले में फरार आरोपी सुभाष जाट की तलाश की जा रही हैं।
0 Response to " ब्राउन शुगर सहित एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार "
एक टिप्पणी भेजें