-->

Featured

Translate

अपहरण, अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार
f

अपहरण, अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

                            अपहरण, अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार 

                                       

रतलाम। व्यक्ति का अपहरण करने और अवैध वसूली करने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहर के नामचीन लोग भी शामिल हैं। मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामले में एक आरोपी सुधाकर राव मराठा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई होटल बालाजी एवं मिडवे ट्रीट होटल के मालिक जितेंद्र पिता रामरतन राठौर की रिपोर्ट पर की है।

जानकारी के अनुसार प्रकरण की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को निर्देश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठन करने के आदेश दिए। स्टेशन रोड थाना प्रभारी भोजक ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी सुधाकर राव मराठा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

                                                       फरियादी ने कराई रिपोर्ट दर्ज

फरियादी जितेन्द्र राठौड पिता रामरतन राठौड उम्र 42 साल निवासी न्यू रोड रतलाम ने 6 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई किमै होटल बालाजी एवं मिडवे ट्रीट होटल का ऑनर हूं मैने वर्ष 2014 में चंदु शिवानी निवासी शास्त्रीनगर रतलाम से हुंडी ब्याज पर रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले में 2019 तक दो करोड रुपये ब्याज सहित वापस दे चुका हूं।

उसके बाद भी चंदु शिवानी ने मुझे डरा धमका कर मुझसे एक कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए थे औऱ उस पर 01 करोड 67 लाख रुपये नगद लेन देन की लिखा पढ़ी कर ली और 06 करोड 96 लाख रुपए में बालाजी होटल खरीदने का फर्जी स्टाम्प तैयार कर लिया, जिसका सिविल मामला रतलाम न्यायालय में चल रहा है। जिसकी तारीख 06.09.2024 को तारीख लगी थी। मैं अपने घर के बाहर खडा था, तभी मेरे पास मनोज वर्मा उसका साथी पाटील मेरे पास आया तथा मुझसे बोला कि तुझे (बॉस) सुधाकर राव मराठा ने सुनील दुबे के घर बुलाया तो मैने इन दोनो को वहां जाने से मना कर दिया तो मनोज वर्मा उसके साथी पाटील ने मुझे बलपूर्वक घसीट कर कार में बिठाया और मेरी ईच्छा के विरुद्ध मुझे सुनील दुबे के घऱ पर तीसरी मंजिल पर ले गए।

तीसरी मंजिल पर सुधाकर राव मराठा, सुनील दुबे ,रवि डफरिया सन्नी शिवानी बैठे थे। वहां पर सुधाकर राव मराठा ने मुझे मां बहन की गालिया देते हुए बोला कि चंदु शिवानी, रवि डफरिया, सन्नी शिवानी से जो केस चल रहा है उसको वापस ले लेना तथा मुझे सेटलमेंट के 25 लाख रुपए मेरे पास सुनील दुबे के माध्यम से भिजवा देना नहीं तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा। मैने 14-15 मर्डर कर रखे है। तुझे 15-20 दिन की मोहलत देता हूं। रकम का इंतजाम कर लेना। उसके बाद लगातार सुनील दुबे मुझे मोबाईल कॉल कर धमका रहा है औऱ मेरे परिवार काम धंधों को नष्ट करने की धमकी दे रहा है। फरियादी जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 1113/24 धारा 127(2), 119(1), 140(3), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

                                                           गिरफ्तार आरोपी

सुनील पिता मनोहरलाल दुबे, उम्र 64 सालनिवासी दो बत्ती, नई दुनिया प्रेस कार्यालय के उपरी मंजिल डाट की पुलिया, रतलाम।

 रवि पिता वर्धमान डफरिया, उम्र 71 साल, निवासी रामबाग कालोनी, थाना स्टेशन रोड, रतलाम।

 चंदु पिता टिल्लुलाल शिवानी, उम्र 64 साल, निवासी शास्त्री नगर, थाना स्टेशन रोड, रतलाम।

सन्नी पिता चंदु शिवानी, उम्र 38 साल, निवासी शास्त्री नगर, थाना स्टेशन रोड, रतलाम।

नटवर उर्फ पाटील पिता अशोक मेवाडा, उम्र 27 साल, निवासी कुछबंदिया हाट की चौकी, थाना डीडीनगर, रतलाम।

मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा, उम्र 32 साल, निवासी सुभाष नगर हाट की चौकी, थाना डीडीनगर रतलाम।

 

 


0 Response to "अपहरण, अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article