नगर में युवाओ का हुड़दंग, जवाबदार मोन
नगर में युवाओ का हुड़दंग, रहवासी परेशान जवाबदार मोन
रतलाम। आजकल नगर में युवाओ ने बुलेट को सड़कों पर दौड़ाकर ध्वनि प्रदूषण करने और गोलियों की आवाज निकालने वालों ने नागरिको को परेशान कर रखा हे, रात्रि में ये लोग वाहनों को सड़कों पर दौड़ाकर गोलियों की तेज़ आवाज निकालते हे जिस रहवासी रात्रि में चमक कर उठ जाते हे, खासतौर पर बीमार बुजुर्ग ज्यादा परेशांन होते है। जवाबदारों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं देने के कारण युवाओ के हौसले बुलंद हे और वो कानून का मज़ाक बना रहे हे ।
तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा रहे युवा
दरअसल, बुलेट एक ऐसी मोटरबाइक है जो दशकों से शान की सवारी मानी जाती रही है. पहले के दौर में जहां इसे खरीदना ही स्टेटस सिंबल माना जाता था, तो वहीं आज युवा अपनी शान बढ़ाने के लिए ये बाइक खरीदते हैं. लेकिन कई लोग कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर हटाकर तेज आवाज वाले साइलेंसर इनमें फिट (Silencer modification) करा लेते हैं. इससे तेज आवाज और गोली चलने जैसी आवाज भी आती है. हालांकि, ऐसा करना गैरकानूनी है।
1 साल तक की सजा और 1 लाख का जुर्माना
गौरतलब रहे कि इंदौर पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल से फायर जैसी आवाज निकाले जाने पर पहले साइलेंसर जब्त कर छोड़ दिया जाता था लेकिन अब सभी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की नई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें 3 महीने से लेकर 1 साल तक की सजा और 1 लाख रु तक के जुर्माने का प्रावधान है। इस मामले में इंदौर के डीसीपी ने कहा, बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा फोड़ना अथवा फायरिंग की आवाज करने के लिए कहीं ना कहीं स्पेयर पार्ट्स वाले भी जिम्मेदार हैं, जो चंद रुपयों के खातिर बुलेट को फायरिंग की आवाज के लिहाज से मोडिफाइड करते हैं. उनके खिलाफ भी अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "नगर में युवाओ का हुड़दंग, जवाबदार मोन "
एक टिप्पणी भेजें