अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार
जावरा। अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा इसके पास से स्मैक और एम डी ड्रग्स मिला है, युवक को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त कर लिया गया है पकड़ा गयायुवक ग्राम परवलिया का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली के एक मोटरसाइकिल क्रमांक RJ 35 SM 2119 से आजाद खान पिता बाग शाह निवासी परवलिया अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स लेकर कालूखेड़ा की तरफ से भीमा खेड़ी फाटक जावरा होते हुए रेलवे अंडर ब्रिज के पास से चौपाटी की तरफ जाने वाला है, इस सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान भीमा खेड़ी फटाक से आगे रेलवे ब्रिज के नीचे थाना औद्योगिक क्षेत्र पर नाकेबंदी की गई कुछ देर बाद सूचना अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक RJ 35 SM 2119 आती दिखाई दी जिनको घेराबंदी कर रोका गया तथा चालक की तलाशी लेने पर चालक के पास से अवैध मादक पदार्थ स्नेक जिसकी कीमत₹20000 एवं 22 ग्राम एचडी ड्रग्स जिसकी कीमत 44000 पाई गई मौके पर जपती की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर अपराध धारा 8/ 21, 22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी आजाद खा को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
0 Response to "अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें