दो महिला कर्मचारी रिश्वत लेते धराई
गुरुवार, 3 अक्तूबर 2024
1 Comment
दो महिला कर्मचारी रिश्वत लेते धराई
डेस्क रिपोर्ट। जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रिश्वत लेने वाली वाणिज्य कर विभाग की दो महिला कर्मचारियों को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दोनों महिला कर्मियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए साढ़े तीन हज़ार रु रिश्वत मांगी थी।जानकारी के अनुसार आवेदक दीप सिंह बुनकर निवासी महावीर बाग कॉलोनी ने लोकायुक्त उज्जैन के पुलिस अधिक्षक को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे नाम जीएसटी पंजीयन जारी करने के एवज में वाणिज्य कर विभाग भरतपुरी उज्जैन की दो कर्मचारी विजया भिलाला और जोशी मैडम छह हज़ार रुपए रिश्वत मांग रही हैं। डीएसपी राजेश पाठक द्वारा मांग की तसदीक कराई तो शिकायत सही पाई गई। आवेदक के निवेदन पर वह दोनो महिला कर्मचारी साढ़े तीन हज़ार रुपए लेने पर सहमत हो गईं।
गुरुवार को डीएसपी सुनील कुमार तालान और डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने आवेदक को रिश्वत की राशी सहित जीएसटी ऑफिस भेजा और रिश्वत की राशि लेते ही राज्य कर निरीक्षक सुश्री विजया भिलाला और सहायक ग्रेड 3 श्रीमती किरण जोशी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसीलिए हमारा देश इजराइल नही बन सकता। ज्यादातर स्वार्थ की मानसिकता से भरे है। कठोर संविधान ही देश को समाधान दे सकता है।
जवाब देंहटाएं