गाय को बचाने में कार पुलिया से टकराई, तीन युवकों की मौत
गाय को बचाने में कार पुलिया से टकराई, तीन युवकों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुरुवार - शुक्रवार की देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना रूठियाई क्षेत्र की है। रास्ते में अचानक कार के सामने गाय आ गई थी और गाय को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकराई और नीचे गिर गई। शुक्रवार की सुबह रूठियाई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के कस्तूरबा नगर में रहने वाले रोहित अपने तीन दोस्तों के साथ इंदौर के लिए निकले थे और वह गुना से निकल रहे थे, इस कार हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस हादसे में रोहित श्रीवास्तव, लखन शर्मा और अज्जू उर्फ अजय की मौत हो गई है।
0 Response to " गाय को बचाने में कार पुलिया से टकराई, तीन युवकों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें