वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
Comment
वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
रतलाम । मालवा टाइम्स की खबर का असर आज दिखाई दिया "नगर में युवाओं का हुड़दंग जवाबदार मोन " शीर्षक से समाचार लगाया गया था, आज यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात अनिल कुमार रॉय के निर्देशन में फटाकेदार सायलेंसर वाले वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के पश्चात वाहन के सायलेंसर जप्त कर कार्यवाही की।
जानकारी ले अनुसार रतलाम शहर मे वाहन चैकिंग के दौरान 97 दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 20 अवैध सायलेंसर पाये गये, चैक करने पर पाया गया कि वाहन मालीक द्वारा अलग से फटाकेदार सायलेंसर लगाये गये थे, जिन पर ध्वनी प्रदुषण के तहत चालानी कार्यावाही की गई, साथ ही वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के पश्चात वाहन के सायलेंसर जप्त कर घोडा चौराहा स्थित चौपाटी पर बुल्डोजर से नष्टीकरण की कार्यवाही की गई, पुलिस के अनुसार यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी।
0 Response to "वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें