15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
रतलाम । प्रदेश में लगातार लोकायुक्त द्वारा रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हे फिर भी अधिकारी ओर कर्मचारी डर नहीं रहे हे। ऐसा ही मामले में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम ने एसआई के करीबी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त टीम ने नामली थाने पर पदस्थ एक एसआई ने रास्ता खुलवाने के बदले में फरियादी से 15 हजार की रिश्वत मांग की थी और रिश्वत के पैसे करीबी व्यक्ति को देने के लिए बोला था।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की और से दी गई जानकारी के अनुसार महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के आदेशानुसार डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त की टीम ने आज मंगलवार दोपहर को कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आवेदक धारा सिंह पिता शम्भू लाल निवासी शिखेड़ी तहसील रतलाम से नामली थाने में पदस्त उप निरीक्षक राय सिंह रावत के द्वारा रास्ते को खुलवाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की गई थीं। रिश्वत राशि करीबी व्यक्ति दिलीप प्रजापति को देने का बोला था। आज करीबी व्यक्ति दिलीप प्रजापति को उप निरिक्षक के कहने पर 15 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया गया।
लोकायुक्त पुलिस ने उप निरिक्षक राय सिंह रावत एवं प्राइवेट व्यक्ति दिलीप के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया हे।
0 Response to "15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया"
एक टिप्पणी भेजें