नपा कार्यपालन यंत्री 20 हजार की रिश्वत लेते धराया
नपा कार्यपालन यंत्री 20 हजार की रिश्वत लेते धराया
डेस्क रिपोर्ट। भोपाल लोकायुक्त में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका में सीहोर के कार्यपालन यंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे है। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी लोकायुक्त की कार्रवाई की जद में आ रहे है। ताजा मामला सीहोर जिले का है जहां नगर पालिका सीहोर के कार्यपालन यंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार एई ने मकान बनाने की परमिशन देने की एवज में सीहोर निवासी सुरेश दांगी से एक लाख रू की मांग की थी। बताया जा रहा है कि ऐई रमेश वर्मा नगरपालिका में मकान बनने की रसीद कटवाने के बाद भी सुरेश दांगी को परमीशन नहीं दे रहे थे और एक लाख रूपए के लिए दबाव बना रहे थे। इस सबसे तंग आकर पीड़ित ने भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की थी।
0 Response to "नपा कार्यपालन यंत्री 20 हजार की रिश्वत लेते धराया "
एक टिप्पणी भेजें