ढोढर विवाद, मारपीट के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार
ढोढर विवाद और मारपीट के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार
जावरा। ढोढर आए नौ युवकों का परवलिया में दुकान संचालक
से सिगरेट महंगी देने के मुद्दे पर विवाद हुआ विवाद के बाद नौबत मारपीट तक आ गई। इसमें खास बात यह है कि मारपीट के बाद एक युवक लापता हो गया। चौकी प्रभारी की लापरवाही पूर्ण कार्रवाई पर एसपी अमित कुमार ने लापरवाही बरतने पर ढोढर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एस आई टी गठित कर जांच एडिशनल एसपी राकेश खाखा को सौपी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उज्जैन
निवासी सोमिक, रोहित,
लोकेश, आनन्द,
लखन, गोलु,
गड्डु, कार्तिक,
सौरभ 1 नवंबर
की रात करीब 8 बजे
ढोढर स्थित परवलिया बांछडा डेरा पहुंचे थे। यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश तथा सोमिक के साथ दुकान संचालक से विवाद और झूमा झटकी हुई थी।
सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे। जहां कुछ देर बाद लगभग रात 9 बजे
दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे
तलाशने के बाद उज्जैन वापस चले गए और घटना की जानकारी लोकेश के भाई को दी।
जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा के साथ स्वयं परवलिया पहुंचे और मौके का निरीक्षण करते हुए युवक की तलाश के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से रात में ही युवक की सर्चिग शुरू करवाई। अभी भी युवक की तलाश जारी है। इस मामले में जांच के लिए एसपी ने एस
आई टी का भी गठन किया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि विवाद और मारपीट के मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स और ड्रोन की मदद से लगातार लापता युवक की तलाश की जा रही है।
समाचार लिखने तक युवक की तलाश
जारी थी और आरोपियों की घर और दुकान पर जेसीबी की कार्यवाही जारी थी।
0 Response to "ढोढर विवाद, मारपीट के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें