-->

Featured

Translate

केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रिश्वत लेते धराया
f

केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रिश्वत लेते धराया

 
     एसोसिएशन अध्यक्ष रिश्वत लेते धराया
डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त टीम ने आज केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष को रंगे हाथों पकड़ा, ड्रग इंस्पेक्टर को दी जाना थी रिश्वत की राशि।

जानकारी के अनुसार महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन मै अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार  डी एस पी  राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त   की टीम ने आज दिनांक 22.11.2024 को आवेदक  लखन पाटीदार पिता श्री कृष्ण कुमार पाटीदार पता वार्ड क्र 03, 3/39 कदम वाली कुई मल्हारगढ़ मार्ग नारायणगढ़ हरसोल  जिला मंदसौर से 26000 रूपये लेते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को रंगे हाथ पकड़ा। यह रिश्वत ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार द्वारा मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के एवज मैं मांगी थी। राशि मनीष चौधरी जैन को देने को बोला था। आज जैसे ही मनीष चौधरी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। 

ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार एवं मनीष चौधरी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन  2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया कार्यवाही जारी है हितेश लालावत,इसरार, श्याम शर्मा, अनिल अटोलिया, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

0 Response to "केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रिश्वत लेते धराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article