रिश्वत लेते हुए पार्षद पति धराया
शनिवार, 23 नवंबर 2024
Comment
रिश्वत लेते हुए पार्षद पति धराया
नीमच। लोकायुक्त ने 1,25,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति को रंगे हाथ पकड़ा।यह रिश्वत शोरूम निर्माण में MOS का उल्लंघन में कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी गई थी।जानकारी के अनुसार जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 23.11.2024 को नकुल जैन पिता नन्द कुमार जैन पता 106 राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा। यह रिश्वत शोरूम निर्माण में MOS का उल्लंघन में कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी थी।
यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी गई थीं । पार्षद की सहमति भी इसमें थी। आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।
0 Response to "रिश्वत लेते हुए पार्षद पति धराया"
एक टिप्पणी भेजें