नगर पालिका परिषद का आयोजित साधारण सम्मेलन हंगामेदार
सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच वार्डों में साफ सफाई के मुद्दे को लेकर तीखी नोंक झोंक
जावरा। नगर पालिका परिषद का आयोजित साधारण सम्मेलन हंगामेदार और शोरगुल भरा रहा। भाजपा पार्षदों व नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के बीच वार्डों में साफ सफाई के मुद्दे को लेकर तीखी नोंक झोंक हुई। भाजपा के ज्यादातर पार्षद उनके वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आने, सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने की शिकायत करते नजर आए। बीच-बीच में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने उनको जवाब देकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन विपक्षी पार्षद जोर-जोर से बोलते रहे। पार्षद शिवेंद्र माथुर ने चौपाटी के वीआईपी रोड की दुर्दशा पर सीएमओ से जानना चाहा कि उस रोड की हालत कब सुधरेगी तो बामनिया ने दो टूक कहा-कर्मचारी नहीं है। पार्षद कालू कदम ने भी अपने क्षेत्र की समस्या के साथ ही सफ़ाई व्यवस्था के एनजीओ को आपत्ति के बावजूद भुगतान करने की बात कही। सम्मेलन की शुरूआत से पहले भाजपा के लगभग सभी उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई नहीं होने व कचरा गाड़ी नहीं पहुंचने का मामला उठाया और सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास किया।
जब विपक्षी दल के पार्षद खड़े होकर ऊंची आवाज में बोलने लगे तो सीएमओ बामनिया भी तैश में आ गई और बोली, हर बात का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं। सदन में नपा अध्यक्ष अनम कड़पा ने नपे तुले शब्दों में अपनी बात कही और नगर विकास में सभी पार्षदों से सहयोग की अपेक्षा की। जबकि बहस के दौरान भाजपा पार्षदों पर पलटवार करने में नपा चेयरमैन मुस्तकीम मंसूरी, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, चेयरमैन लोकेश विजवा पीछे नहीं रहे।
नपा चेयरमैन आसिफ कबाड़ी ने बैठक के दौरान कहा कि शिकायत करोगे तो काम नहीं होगा। यह सुनते ही भाजपा पार्षद भड़क उठे। इस दौरान नपा के वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी होने का मामला भी सुनाई दिया। सम्मेलन में ऐसा मौका भी देखने को मिला जब विपक्षी दल के पार्षदद्वय माथुर व रजत सोनी ने सत्तापक्ष के तीन असंतुष्ट पार्षदों का नाम लिए बिना सीएमओ की ओर मुखातिब हो कहा-पहले आप अपने साथियों की तो सुन लीजिए। वे भी वार्डों में विकास कार्य नहीं होने का रोना रोते हुए यहां-वहां भटक रहे हैं। इतना सुनते ही हाल में मौजूद कईं लोगों की हंसी छूट गई।
0 Response to "नगर पालिका परिषद का आयोजित साधारण सम्मेलन हंगामेदार"
एक टिप्पणी भेजें