-->

Featured

Translate

खेत पर सो रहे किसान की हत्या
f

खेत पर सो रहे किसान की हत्या

         खेत पर सो रहे किसान की हत्या
रतलाम। धामनोद क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए सोए किसान का अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतर दिया। पास ही खेत पर छोटा भाई भी सोया हुआ था। सुबह जब वह आया तो देखा तो भौचक्का रह गया। तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार धामनोद पुलिस चौकी के ग्राम दिवेल में हिम्मत सिंह देवड़ा (48) पिता करण सिंह देवड़ा शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात खेत पर सो रहे थे। पास ही के खेत पर बड़ा भाई कमल सिंह भी फसल के रखवाली के दौरान सो रहा था। जब वह सुबह उठकर अपने छोटे भाई के पास आए तो देखा भाई पलंग पर नहीं था, वह नीचे बेसुध पड़ा था। हत्यारे ने निर्दयता पूर्वक मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए जिसके वजह से उसकी मौत हो गई।

मृतक के बड़े भाई कमल सिंह की सूचना पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल टीम के डॉक्टर अतुल मित्तल, एसडीओपी नीलम बघेल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी डॉग स्क्वायड को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस के आला अफसर हत्याकांड की जांच में जुटे हुए हैं।

0 Response to "खेत पर सो रहे किसान की हत्या"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article