आदिवासियों ने किया चक्काजाम
बुधवार, 11 दिसंबर 2024
Comment
विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में चक्काजाम
आज सुबह सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियारी की गिरफ्तारी के विरोध में दोपहर से ही प्रदर्शन तेज होता गया। शाम करीब 5 बजे तक सैलाना रोड पर इतनी अधिक संख्या में आदिवासी बैठ गए कि पूरा रास्ता जाम हो गया। बंजली हवाई पट्टी से लेकर धामनोद बायपास तक फैली भीड़ और पुलिस की बेरीकेटिंग के बीच आम लोग परेशान हो गए हैं। दूसरी ओर बाप पार्टी से राजस्थान के विधायक भी डोडियार के समर्थन में सैलाना पंहुच गए हैं और धरने में शामिल बताए जा रहे हैं। इस बीच उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के साथ ही रिजर्व फोर्स, रेपिड एक्शन फोर्स और आसपास से बल भी बुला लिया गया है।
इस पूरी खींचतान और चल रहे हंगामे के बीच रतलाम के मेडिकल कॉलेज आने जाने से लेकर जरूरी काम, नौकरी पर जाने वाले सैकड़ों आम लोग पूरे दिन परेशान होते रहे। जाम, हंगामा, पुलिस, बेरीकेटिंग के बीच बंजली, धामनोद मार्ग पर दोपहर से अब तक यातायात बंद है।
0 Response to "आदिवासियों ने किया चक्काजाम"
एक टिप्पणी भेजें