-->

Featured

Translate

 भिक्षा देने पर संबंधित पर भी होगी एफआईआर दर्ज
f

भिक्षा देने पर संबंधित पर भी होगी एफआईआर दर्ज

 

                          इंदौर में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए पुनः आदेश जारी

                                     

डेस्क रिपोर्ट। पूर्व में भी इस प्रकार के आदेश इंदौर में जारी किए जा चुके हैं अब पुन आदेश जारी हुआ है जिसमें 1 जनवरी से आदेश का पालन कड़ाई के साथ कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इंदौर में इस प्रकार के आदेश निकालने के पीछे प्रशासन की मजबूरी यह है कि वहां पर चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपए महीने तक की इनकम भिक्षावृत्ति से निकली है वहीं इन लोगों के खुद के घर के मकान तक है फिर भी भीख मांग कर गुजारा करना आदत बन गई है ,खबर है कि उज्जैन की  बात करें तो बड़े-बड़े धार्मिक स्थलों के आसपास भिक्षुकों की गेंग स्क्रीय है और इलाके तक बांधे हुए हैं कि यहां पर अगर भिक्षा मंगानी है तो इसका इतना प्रतिशत हमें देना पड़ेगा तभी यहां पर बैठ सकते हो या घूम कर भीख मांग सकते हो हद तो यह है कि इनमें से कई लोगों के ब्याज तक पर पैसे चल रहे हैं, इस हिसाब से इनके सरगना की कमाई का अंदाजा  लगाया जा सकता है।

भिक्षा वृति रोकने के लिए जनता को भी जागरूक होना जरूरी हो गया है ज्यादातर भिक्षुक छोटे बच्चों को आगे कर रहे हैं जो ट्रैफिक सिग्नल से लेकर मंदिरों के आसपास चाय नाश्ता पॉइंट आदि पर पहुंच कर भीख मांगते हैं या महिला को पहुंचा रहे हैं खुद दूर से देख कर तमाशा देखते हैं। व्यावहारिक तौर पर जो कमाने में असहाय जैसे वृद्धा अवस्था बीमार आदि स्थिति में हो उसे भिक्षा दिया जाना पुण्य का काम होता है हट्टे कट्टे कमा के खाने जैसे लोग भिक्षा मांग रहे हैं और यह बीमारी कि तरह फैलती जा रही है।

 

 

 

 

0 Response to " भिक्षा देने पर संबंधित पर भी होगी एफआईआर दर्ज "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article