जिला अस्पताल बना विवाद का अखाड़ा
रतलाम । बेलगाम डॉक्टर और कमजोर मैनेजमेंट की वजह से अखाड़े में तब्दील हो चुके जिला अस्पताल में बीती रात सैलाना के BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार को ड्यूटी डॉक्टर सी. पी. एस. राठौर के बीच गली गलौज हुई जो वीडियो में वायरल हो रही हे, उक्त मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पुलिस ने विधायक की शिकायत पर डॉ. राठौर के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट जबकि डॉ. राठौर की शिकायत पर विधायक के विरुद्ध डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं। विधायकों के विरुद्ध दर्ज मामले में उनके तीन अन्य समर्थक भी आरोपी बनाए गए हैं।
बेलगाम जिला अस्पताल में डॉ. सी. पी. एस. राठौर द्वारा अभद्रता और गाली-गलौच किए जाने के विरोध में सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शुक्रवार सुबह ही स्टेशन रोड थाने पर धरने पर बैठ गए थे। धरने पर उनके समर्थक भी मौजूद थे। विधायक और समर्थकों का कहना था कि जब तक अभद्रता और गाली-गलौच करने वाले ड्यूटी डॉक्टर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज नहीं होता है तब तक वे वहां से नहीं हटेंगे।
डॉक्टर भी पहुंचे थाने
इसी घटना को लेकर शुक्रवार को डॉ. राठौर और अन्य डॉक्टर भी थाने पहुंचे और विधायक डोडियार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। डॉ. राठौर का आरोप विधायक और उनके समर्थकों ने विवाद किया जिसके चलते वे गंभीर मरीज को देखने आईसीयू नहीं जा सके। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने की शिकायत भी की।
दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें आने पर पुलिस ने दोनों ही पक्षों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। विधायक डोडियार से अभद्रता, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और गाली-गलौच करने के मामले में डॉ. राठौर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296 और एसी-एटी एक्ट की धारा 3(1)(ध) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं डॉ. राठौर की शिकायत पर विधायक डोडियार व उनके समर्थकों दीपक निनामा, भूरालाल देवदा और दिनेश माल के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 296, 351(2), 3(5) तथा डॉक्टर प्रोटोक्शन एक्ट की धारा 3 / 4 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
BAP ने दी आंदोलन की चेतावनी
उपरोक्त मामले को लेकर भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा ने कलेक्टर को पत्र लिख कर विधायक डोडियार के साथ हुई घटना पर चिंता जताई है। पत्र में जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा विधायक को गालियां दी गई। यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। इसकी पूरा आदिवासी समाज घोर निंदा करता है। मईड़ा का कहना है कि जो डॉक्टर एक आदिवासी विधायक के साथ गाली-गलौच कर सकता है तो वह आमजनता से कैसे बात करता होगा। जिला अध्यक्ष मईड़ा ने डॉ. राठौर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
0 Response to "जिला अस्पताल बना विवाद का अखाड़ा"
एक टिप्पणी भेजें