नर्सरी से 8 वी तक बच्चों की छुट्टी
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
Comment
तापमान में गिरावट के चलते नर्सरी से 8 वी तक बच्चों की छुट्टी
रतलाम। शहर में बादलों के कारण दिनभर धूप नहीं निकली। दिन भर ठंडी हवा चलती रही सर्दी की सितम के मद्देनजर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 और 18 जनवरी को केजी, नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों छुट्टी घोषित की है। अब सोमवार को स्कूल खुलेगे।
मौसम विभाग ने 24 घंटे में शहर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार बताए हैं। साथ ही घना कोहरा छा सकता हे। गुरुवार को पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही। लोग दिन में भी आग जलाकर तापते रहे, वही सर्द हवाओं की वजह से बच्चे स्कूलों में स्वेटर पहनने के बावजूद भी कांपते रहे।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि तापमान में लगातार गिरावट के चलते विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।
0 Response to " नर्सरी से 8 वी तक बच्चों की छुट्टी"
एक टिप्पणी भेजें