-->

Featured

Translate

 तहसील बाबू रिश्वत लेते हुए धराया
f

तहसील बाबू रिश्वत लेते हुए धराया

     तहसील बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

रतलाम। ग्राम नामली टप्पा तहसील में बाबू 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार। बाबू किसान से जमीन नामांतरण के मांग रहा था 50 हजार रुपए।

जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय में ही बाबू प्रकाश पलासिया को गुरुवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बाबू किसान से जमीन नामांतरण के मांग रहा था 50 हजार रुपए की रिश्वत, 40 हजार रुपए में मामला तय हुआ था। इसमें से पांच हजार रुपए किसान बाबू को पहले ही दे चुका था। 

दरअसल पंचेड निवासी गणपत ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, टप्पा तहसील नामली में नायब तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया जमीन का नामांतरण करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, बाद में मामला 40 हजार रुपए में तय हुआ। गणपत रिश्वत की रकम में से 5 हजार रुपए दे भी चुका था। शेष राशि देना बाकी थी। गणपत खेती-किसानी का काम करता है।

0 Response to " तहसील बाबू रिश्वत लेते हुए धराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article