चोरों ने शोरूमों को बनाया निशाना
शनिवार, 11 जनवरी 2025
Comment
चोरों ने शोरूमों को बनाया निशान
रातलम । चंद दिनों से चोर पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहे थे, घरों एवं दुकानों को निशाना बना रहे थे । अब उनकी नज़रें बड़े-बड़े शोरूम पर पड़ गई है, ऐसा ही कारनामा शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने करो के दो शोरूम पर को अपना निशाना बनाया। पुलिस को चैलेंज करते हुए पटेल मोटर से चोरो ने साढ़े आठ लाख नगद तो पास ही टाटा शोरूम से तीस हज़ार नगद राशि चोरी कर ले गए हैं। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरो का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात जावरा रोड स्थित मारुति और टाटा के शोरूम पर हुई है। मारुति के शोरूम पटेल मोटर्स पर चोर पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। सूत्रों की माने तो चोर यहां से तिजोरी में रखे करीब 8.5 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
पटेल मोटर्स के पास स्थित टाटा शोरूम पर भी चोरों ने वारदात का अंजाम दिया। चोर यहां पर आगे के रास्ते से ही अंदर गए। बताया जा रहा है कि चोर यहां दराज में रखे 30 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए।
0 Response to " चोरों ने शोरूमों को बनाया निशाना "
एक टिप्पणी भेजें