पटाखा बाजार में भीषण आग , जनहानि नहीं
रविवार, 26 जनवरी 2025
Comment
पटाखा बाजार में भीषण आग , जनहानि नहीं
डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में भीषण आगलग गई। जिसे बुझाने के लिए नगर निगम की 7 दमकल वाहन और कई टैंकर समेत फायर फाइटर मौके पर मौजूद है। कई किलोमीटर दूर तक पटाखा बाजार की आग का धुआं नजर आ रहा हेजानकारी के अनुसार कई पटाखा दुकानों में पटाखे फूटने से आग फली हे। जिससे आसपास के इलाकों के अफरा-तफरा मच गई। पुलिस और प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू में जुटे हुए हैं।
व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
0 Response to "पटाखा बाजार में भीषण आग , जनहानि नहीं"
एक टिप्पणी भेजें