65 लाख रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा
65 लाख रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस
ने धर दबोचा
रतलाम। दीनदयाल नगर में पाइप के सहारे घर में घुसे घुसकर 65 लाख रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही तत्परता के साथ पकड़ लिया । घर के नौकर ने हीं दो अन्य के साथ घटना को अंजाम दिया था। चोरों के कब्जे से चोरी हुई सामग्री भी बरामद की गई है। जिस घर में चोरों अपने हाथ साफ किया था, पूरा परिवार बेटे के शादी के संगीत में गार्डन में था जब रात को लौटे तो हक्के-बक्के रह गए। रविवार को एसपी सहित अन्य जांच दल पहुंचे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर पर अपराध क्रमांक 45/25 धारा 305(a), 331(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने करीब 65 लाख रुपए की सामग्री जब्त
की है।
पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दीनदयाल नगर निवासी सुनील पिता माणकलाल मूणत के बेटे अंशुल के विवाह का आयोजन बाजना रोड स्थित गार्डन में चल रहा था। शनिवार की रात को संगीत के आयोजन में पूरा परिवार वही था। जब रात तकरीबन 12:30 बजे परिजन आए, तब वह हक्के- बक्के रह गए। घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। ऊपर खिड़की के कांच टूटे हुए थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें पाइप के सहारे चोर चढ़ते हुए नजर आए थे। हालांकि चोर
मुंह पर मफलर लपेटे हुए थे। शिनाख्त के बाद
वे पुलिस के पकड़ में आ गए।
0 Response to "65 लाख रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा"
एक टिप्पणी भेजें